उत्तराखण्ड
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बाल दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित,,
कोटद्वार,,,जानकीनगर स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज बाल दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपप्रधानाचार्य अनिल कुमार, बाल मेलाधिकारी राहुल भाटिया, मुख्य अतिथि मीनाक्षी शर्मा, विशिष्ट अतिथि एयरमैन सार्जेंट राकेश शरण एवं बी. एम. उपाध्याय ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने स्लो साइकिल रेस, मेहंदी प्रतियोगिता और फूड स्टॉल लगाकर सहभागिता की। फूड स्टॉल में पारंपरिक पहाड़ी व्यंजन जैसे झागोरा की खीर, क्वाद की रोटी और बाड़ी ने विशेष आकर्षण पाया। इसके अलावा छात्रों द्वारा छोले-भटूरे, आलू-पनीर परांठे, बर्गर, गोलगप्पे एवं टिक्की के भी स्टॉल लगाए गए।स्लो साइकिल प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा 6 के वासु प्रथम, कक्षा 7 के चेतन द्वितीय और कक्षा 6 के गौरव तृतीय रहे। वहीं, सीनियर वर्ग में कक्षा 12 के आयुष बिष्ट प्रथम, मोहित नेगी द्वितीय और कक्षा 9 के वंश खंतवाल तृतीय स्थान पर रहे।
मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा 11 की कहकशा प्रथम, कक्षा 12 की सिमरन द्वितीय और सिया तृतीय रहीं।कार्यक्रम का संचालन आचार्य रोहित बलोदी ने किया। इस अवसर पर समस्त आचार्य-आचार्या गण तथा सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।













