उत्तराखण्ड
उत्तराखंड यूनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की,,
लोक भवन देहरादून में उत्तराखंड यूनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान एसोसिएशन ने भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम की भोपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय टी-20 प्रतियोगिता में जीत की जानकारी दी, जहां टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराया। भारतीय टीम की भोपाल विजयभोपाल (मध्य प्रदेश) में हुई उमंग इंटरनेशनल टी-20 व्हीलचेयर क्रिकेट सीरीज में भारत, श्रीलंका और नेपाल की टीमें शामिल थीं। भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाए रखा और फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता। उत्तराखंड खिलाड़ियों का योगदानइस जीत में उत्तराखंड से कप्तान मनोज परमार, विकास लांबा और हरेन्द्र सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मनोज परमार ने कप्तानी और बल्लेबाजी से नेतृत्व किया, विकास लांबा ने गेंद-बल्ले से योगदान दिया, जबकि हरेन्द्र सिंह ने निर्णायक विकेट लिए। राज्यपाल की सराहनाराज्यपाल ने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि आत्मविश्वास, संकल्प तथा कड़ी मेहनत का प्रतीक है, जो अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि दिव्यांग खिलाड़ी भविष्य में भी देश का नाम रोशन करेंगे। एसोसिएशन अध्यक्ष गणेश साह सहित खिलाड़ी उपस्थित थे।





















