उत्तराखण्ड
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की टीम ने क्षेत्रीय शिक्षण संस्थानों में तकनीकी शिक्षा का प्रचार-प्रसार किया,
हल्द्वानी, – उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड आईटी की टीम ने राजकीय महाविद्यालय सितारगंज, के.आई.टी.एम. ग्रुप खटीमा के राजकीय पॉलीटेक्निक तथा डॉ. ए.पी.जे. कॉलेज टनकपुर का भ्रमण करते हुए छात्रों को तकनीकी शिक्षा और रोजगारोन्मुखी कौशल से जोड़ने हेतु एक प्रचारात्मक शैक्षणिक दौरा आयोजित किया। इस दौरान विश्वविद्यालय की टीम ने MCA, M.Sc. (Cyber Security), M.Sc. (IT) सहित विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों की जानकारी विस्तार से दी।
विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा संचालित SWAYAM प्लेटफॉर्म के निःशुल्क ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के बारे में भी अवगत कराया गया, जिनमें क्रेडिट ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध है। यह अभियान तकनीकी शिक्षा के महत्व को समझाने तथा डिजिटल युग की मांगों के अनुरूप विद्यार्थियों को सशक्त बनाने का माध्यम बना। कार्यक्रम के दौरान डॉ. नीलिमा बुधानी, डॉ. शिल्पा गुनवंत और श्रीमती ललिता बिष्ट उपस्थित रहीं।
इस पहल से विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी कौशल विकसित कर रोजगार के अवसरों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी और उनकी डिजिटल दक्षता बढ़ेगी।















