Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने आयोजित की SWAYAM पाठ्यक्रम विकास पर ऑनलाइन कार्यशाला,,

हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में SWAYAM प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन पाठ्यक्रम विकसित करने के उद्देश्य से शिक्षकों के लिए एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय की विभिन्न विद्याशाखाओं से लगभग 77 संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रोफेसर जितेंद्र पांडे ने SWAYAM की अवधारणा, इसके उद्देश्यों तथा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने चार चरणीय शैक्षणिक मॉडल, पाठ्यक्रम संरचना, साप्ताहिक सामग्री डिजाइन, वीडियो निर्माण और अन्य तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी साझा की। साथ ही, प्रतिभागियों के प्रश्नों का भी समाधान किया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय SWAYAM पाठ्यक्रम तैयार करने में पूर्ण रूप से सक्षम है। उन्होंने गर्व से बताया कि विश्वविद्यालय के SWAYAM पाठ्यक्रमों में देशभर से लगभग दो लाख शिक्षार्थी पंजीकृत हैं, जो इसकी उत्कृष्ट उपलब्धि को रेखांकित करता है।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page