Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने दिव्यांगजनों व वंचित वर्ग के लिए उच्च शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया,,

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में दिव्यांगजन एवं वंचित वर्ग को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें ताड़ीखेत ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम प्रधानों ने भाग लिया।कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित शोध योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की और वंचित वर्ग के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन कराने पर जोर दिया। कुलपति ने कहा कि रोजगार के कारण उच्च शिक्षा से वंचित लोग मुक्त विश्वविद्यालय की दूरस्थ शिक्षा प्रणाली का लाभ ले सकते हैं।निदेशक क्षेत्रीय सेवाएं प्रोफेसर गिरिजा पांडे ने कहा कि विश्वविद्यालय का ध्येय दिव्यांगजन व वंचित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना है। कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट ने राज्य के दूरस्थ व दुर्गम क्षेत्रों के लोगों को उच्च शिक्षा से जोड़ने में विश्वविद्यालय की भूमिका और इस वर्ष उच्च नामांकन की संख्या पर प्रकाश डाला।विशेष शिक्षा विभाग के समन्वयक सिद्धार्थ पोखरियाल ने शोध की उपयोगिता पर चर्चा की। सहायक प्राध्यापक अंकित सिंह ने दिव्यांगताओं के कारण, प्रकार, पुनर्वास और सशक्तिकरण से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सहायक क्षेत्रीय निदेशक रुचि आर्य ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर रानीखेत डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. पुष्पेंद्र पांडे, क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जे एस रावत, अध्ययन केन्द्र समन्वयक डॉ. पंकज प्रियदर्शी, उमाशंकर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रदेश के दिव्यांग और वंचित वर्ग को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने का संकल्प दोहराया है।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page