उत्तराखण्ड
शिक्षक दिवस पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रो. गोविंद सिंह को किया सम्मानित,,
हल्द्वानी,,,उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में उत्तराखंड की मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर गोविंद सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रो. सिंह ने अपने जीवन की घटनाएँ और शिक्षकों की भूमिका को याद करते हुए कहा कि बिना शिक्षकों के छात्र अधूरा है। उन्होंने अपने शिक्षकों रेवती देउपा और वीरेन्द्र मेंहदी रत्ता का खास तौर पर उल्लेख किया और कहा कि उनके व्यक्तित्व का निर्माण उनके प्रयासों से संभव हुआ।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने प्रो. गोविंद सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस हमें अपने कर्तव्यों का मूल्यांकन करने का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का पहला कर्तव्य उन विद्यार्थियों तक शिक्षा पहुँचाना है जो प्राकृतिक आपदाओं या संसाधनों की कमी के कारण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। इस मौके पर प्रो. पी. डी. पंत ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए कहा कि शिक्षक का पेशा सबसे नोबल है। समारोह में विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।
यह आयोजन शिक्षकों की भूमिका और उनके विद्यार्थियों के प्रति प्रतिबद्धता को सम्मानित करने का सशक्त संदेश देता है।















