Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय ने पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 दिसंबर तक बढ़ाई, ये है अंतिम मौका,,

हल्द्वानी, 10 दिसम्बर 2025। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय ने छात्रों को राहत देते हुए Re-Registration (Back) करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 26 दिसंबर 2025 कर दी है। यह निर्णय कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी की मंजूरी से लिया गया है।विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि आगामी सत्र 2026 से पुनः पंजीकरण की व्यवस्था पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। इसके मद्देनजर जो भी छात्र अभी तक पुनः पंजीकरण नहीं करा पाए हैं, उनके लिए यह आखिरी अवसर है।यह फैसला हजारों विद्यार्थियों के हित में लिया गया है ताकि कोई छात्र इस महत्वपूर्ण अवसर से वंचित न रहे। छात्र निर्धारित तिथि तक अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और इस प्रक्रिया का लाभ उठा सकते हैं।विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुनः पंजीकरण की समाप्ति के बाद अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर भी विचार शुरू कर दिया है।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page