उत्तराखण्ड
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने बढ़ाई प्रवेश तिथि,,
हल्द्वानी , 15 सितम्बर।। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने शिक्षार्थियों को बड़ी राहत देते हुए प्रवेश (Admission) की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2025 से बढ़ाकर अब 10 अक्टूबर 2025 कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि इच्छुक छात्र-छात्राएँ पंजीकरण से वंचित न रहें।कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने बताया कि शिक्षार्थी-केंद्रित दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को महत्व देता रहा है और यही कारण है कि तिथि विस्तार का निर्णय लिया गया।अब छात्र-छात्राएँ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि यह अंतिम अवसर है, इसलिए अभ्यर्थियों को समय पर पंजीकरण करने की सलाह दी गई है।
















