उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में उत्तराखंड केसरवानी वैश्य सभा द्वारा मिलन समारोह एवं खेल महोत्सव सम्पन्न,
हल्द्वानी,, 8 नवम्बर 2025। उत्तराखंड केसरवानी वैश्य सभा के तत्वावधान में आज स्थानीय बैंक्वेट हाल में केसरवानी मिलन समारोह एवं खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि कश्यप ऋषि की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात खेल महोत्सव की शुरुआत हुई जिसमें महिलाओं हेतु म्यूजिकल कुर्सी दौड़, नींबू दौड़, रस्साकशी जैसे मनोरंजक खेल आयोजित किए गए। पुरुष वर्ग में रस्साकशी, कबड्डी आदि खेलों में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं बच्चों के वर्ग में म्यूजिकल चेयर जैसे खेलों ने समारोह को और अधिक जीवंत बना दिया।शाम के सत्र में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समाज की महिलाओं ने फेस्टिवल थीम पर आकर्षक रैम्प वॉक किया तथा दांडिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त राजमणि ग्रुप के कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के समापन पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
अतिथियों का स्वागत सभा के अध्यक्ष भोलानाथ केसरवानी, महामंत्री सुरेश केसरवानी, कोषाध्यक्ष रामकुमार केसरवानी, युवा अध्यक्ष रमेश केसरवानी और महामंत्री सुमित केसरवानी द्वारा किया गया। संचालन आनंद केसरवानी ने किया, जबकि खेलों के संचालन में मीनाक्षी केसरवानी, चेतना केसरवानी, शालिनी एवं बबिता ने रेफरी के रूप में योगदान दिया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कालाढूंगी विधायक बंसीधर भगत तथा लालकुआं विधायक डॉ. मोहन बिष्ट शामिल हुए। पार्षद संजय पांडे और राजेन्द्र जायसवाल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की सराहना की। मीडिया प्रभारी सुमित केसरवानी,























