Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड ने राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में रचा इतिहास15 एथलीटों की टीम ने जीते 6 स्वर्ण, 1 रजत और 16 कांस्य पदक,

भिलाई (छत्तीसगढ़)। उत्तराखंड गतका एसोसिएशन की 15 सदस्यीय टीम ने 13वीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 6 स्वर्ण, 1 रजत और 16 कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की गई थी।एसोसिएशन के महासचिव हरप्रीत सिंह ने बताया कि इस बार खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट कौशल और अनुशासन का परिचय दिया। विशेष रूप से प्रभजोत सिंह ने अंडर-14 वर्ग में दोहरी स्वर्ण पदक जीतकर मैन ऑफ द मैच और बेस्ट प्लेयर ऑफ द चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।तीन दिवसीय राष्ट्रीय आयोजन में दिखा गौरवशाली प्रदर्शनयह तीन दिवसीय चैंपियनशिप गुरु नानक इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भिलाई (छत्तीसगढ़) में धूमधाम से आयोजित की गई, जिसमें देश के 12 राज्यों के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन दुर्ग संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय बघेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, तथा नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल की उपस्थिति में किया गया।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के चेयरमैन जसबीर सिंह चहल, न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू, महासचिव जसवंत सिंह खालसा, और उत्तराखंड गतका एसोसिएशन के महासचिव हरप्रीत सिंह भी मौजूद रहे।समापन समारोह में हुआ सम्मानरविवार, 12 अक्टूबर को संपन्न हुए समापन समारोह में गतका सोती और फरी-सोती स्पर्धाओं के विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर उत्तराखंड गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष हरवीर सिंह गिल, सभी स्कूल प्रिंसिपल, खेल विभाग, ओलंपिक विभाग और शिक्षा विभाग ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page