Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड कैडर की प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सुश्री गौरी प्रभात एवं सुश्री दीक्षिता जोशी ने की शिष्टाचार भेंट,,,

पवनीत सिंह बिंद्रा

देहरादून,,राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh से आज राजभवन में उत्तराखण्ड कैडर की प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सुश्री गौरी प्रभात एवं सुश्री दीक्षिता जोशी ने शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप दोनों ने अपनी मेहनत और लगन से जो उपलब्धि प्राप्त कर अपना और अपने परिवार का मान बढ़ाने के साथ-साथ महिला सशक्तीकरण का बेहतर उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी को अपना हर कर्तव्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में सेवा करना सौभाग्य की बात है और यहां की विशिष्ट भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर उन्हें भविष्य की चुनौतियों और संभावनाओं के लिए कार्य करना चाहिए।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page