Connect with us

उत्तराखण्ड

यूजीसी से यू ओ यू को मिले नये कार्यक्रम,, कुलपति प्रोफेसर ओ पी एस नेगी,

हल्द्वानी योग में बी ए एम ए फिर होगा शुरू।
बिशिष्ट बी एड में मिले दो और कार्यक्रम।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को कुछ नये प्रोग्राम के साथ पुराने ऐसे प्रोग्राम भी संचालित करने की अनुमति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा दी गयी है जो यू जी सी द्वारा पूर्व में बंद कर दिए गए थे। साथ ही (UGC) द्वारा मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि भी 10 अक्टूबर से बढाकर 15 नवंबर 2024 कर दी गयी है।

यू ओ यू के कुलपति प्रोफेसर ओ पी एस नेगी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए बहुत बढ़ी अकादमिक उपलब्धि है कि जहां पूर्व में यू जी सी द्वारा योग में बी.ए एवं एम.ए कार्यक्रम बंद कर दिये गए थे वहीँ इस नये शत्र में इन्हें पुनः संचालित करने कि अनुमति यू जी सी द्वारा दी गयी है। वहीँ विशिष्ट बी.एड में वी.आई (विसुअल इम्पैयर्मेंट ) और एच.आई ( हियरिंग इम्पैरमेंट ) और एम.एस.सी इन जिओ इफोर्मटिक्स कार्यकर्मो को संचालित करने की भी इस सत्र से अनुमति प्रदान की गयी है। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में शिक्षार्थी आज से ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page