Connect with us

उत्तराखण्ड

समान नागरिक संहिता के अंतर्गत विवाह पंजीकरण के तहत वर्तमान में सब-रजिस्ट्रार स्तर पर 514 एवं रजिस्ट्रार स्तर पर 8 विवाह पंजीकरण किए गए हैं।,,

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी,,,नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम में समान नागरिक संहिता के अंतर्गत विवाह पंजीकरण किए जा रहे हैं। वर्तमान में अब तक सब-रजिस्ट्रार स्तर पर 514 एवं रजिस्ट्रार स्तर पर 8 विवाह पंजीकरण किए गए हैं। शासन से प्राप्त पत्र के क्रम में समस्त विभागीय कर्मचारियों का विवाह पंजीकरण किया जाना है, उक्त के क्रम में आज नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम में कार्यरत श्री धीरज चंद के विवाह का पंजीकरण किया गया‌ तथा नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों को पंजीकरण करने हेतु आदेशित किया गया। नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र अंतर्गत समस्त नागरिकों से अपील है कि जिनका विवाह दिनांक 26 मार्च 2010 के पश्चात हुआ है ऐसे समस्त नागरिक अपना पंजीकरण शीघ्र करायें।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page