Connect with us

उत्तराखण्ड

गतका एसोसिएशन के तत्वधान में श्री दशमेश स्कूल बाजपुर के खेल मैदान में गतका (मार्शल आर्ट ) का आयोजन किया गया,,

बाजपुर , उद्यम सिंह नगर,,

पवनीत सिंह बिंद्रा

उत्तराखंड गतका एसोसिएशन के तत्वधान में श्री दशमेश स्कूल बाजपुर। के खेल मैदान में गतका (मार्शल आर्ट ) का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों का आत्मबल बढ़ाने के लिए एवं आत्मा सुरक्षा के लिए बच्चों को इसका अभ्यास कराया गया आयोजक मंडल के महासचिव हरप्रीत ने बताया कि गतका खेल को बढ़ावा देने के लिए एसोसिएशन ने राज्य के विभिन्न स्कूलों में कैंप लगाने शुरू कर दिया है। उत्तराखंड गतका एसोसिएशन के अधिकारियों ने आज 19 अक्टूबर दशमेश स्कूल में गतका कैंप लगाया, इस कैंप में लगभग 70 बच्चों ने भाग लिया और गतका के नियम और कानून को सिखा। यह गतका कैंप एसोसिएशन द्वारा बिल्कुल निःशुल्क गतका की अभ्यास कराया जा रहा है , ताकि गतका के प्रति खिलाड़ियों की रुचि बढ़े। इस दौरान हरप्रीत सिंह ने दशमेश स्कूल के प्रिंसिपल संदीप सलारिया का धन्यवाद किया, जो कि एसोसिएशन की हर तरह से मदद कर गतका (मार्शल आर्ट ) के प्रचार-प्रसार में योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर यह घोषणा भी की गई कि 9 नवंबर को रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल में गतका कैंप का आयोजन होगा। इसके अलावा, नवंबर में दूसरी इंटर-स्कूल गतका मार्शल आर्ट की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मनिंदर सिंह, परमिंदर सिंह, मनराज सिंह, अर्शदीप सिंह, जाइडीप सिंह, अंशदीप सिंह , वशदीप सिंह, गुरशेज सिंह, जसकरन सिंह, सभी ऑफिशियल ने बड़े महानत से इस कैंप को पूरा किया। उत्तराखंड गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष हरवीर सिंह , खेल प्रेमियों, खेल विभाग, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन और शिक्षा विभाग सभी ने सराहना दी l यह जानकारी उत्तराखंड में गतका खेल के प्रति बढ़ते रुझान को दर्शाती है, जो राज्य के खेल और संस्कृति के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page