Connect with us

उत्तराखण्ड

माननीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में वार्ड 49 बमोरी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ,

हल्द्वानी,,माननीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में एवं पार्षद वार्ड 49 बमोरी बंदोबस्ती चंदन सिंह मेहता के सहयोग से आज सोमवार को असंगठित क्षेत्र के मजदूरों हेतु निशुल्क चिकित्सा शिविर वह दवा वितरण का कार्यक्रम पार्षद कार्यालय तारा टेंट हॉउस के सामने तल्ली बमोरी बंदोबस्ती लालडांठ रोड पर किया गया।
चिकित्सा शिविर में 97 स्थानीय लोगों ने अपने स्वास्थ्य संबंधी डॉक्टर से परामर्श लिया और अपने ब्लड शुगर व् बी पी की जांच भी कराई साथ ही निशुल्क दवाइयां भी प्राप्त की।
इस अवसर पर डॉक्टर प्रियंका पेंट पीएससी मोटा हल्दु एवं डॉक्टर प्रियंका पीएससी पांडे नवाड, फार्मासिस्ट भुवन चंद तिवारी पीएससी मोटा हल्दु, और को नेहा पंक्ति चौसला, नीमा जोशी पीएलबी विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल लीगल एडवाइजर, वह पार्षद चंदन सिंह मेहता संपन्न कराया।
इस अवसर पर पूर्व निदेशक श्रम सहकारिता जितेंद्र मेहता वरिष्ठ भाजपा नेता निश्चल पांडे, दीपक सिंह,कथावाचक बसंत बल्लभ त्रिपाठी, संजय उप्रेती, के एन जोशी छात्र संघ सचिव कमल बोरा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page