उत्तराखण्ड
यूकेसएसएससी ग्रेजुएट लेवल पेपर लीक: सीबीआई ने असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को किया गिरफ्तार,,
हरिद्वार,,सीबीआई ने हरिद्वार से लीक हुए यूकेसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर मामले में टिहरी गढ़वाल के शहीद हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन चौहान को 28 नवंबर 2025 को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि सुमन ने खालिद की बहन साबिहा के जरिए मिले प्रश्नपत्र के हिस्से हल कर खालिद को भेजे थे। गिरफ्तारियां और जांच का विवरणमोहम्मद खालिद ने परीक्षा केंद्र (हरिद्वार के बहादुरपुर जट) से छिपे मोबाइल के जरिए पेपर साबिहा को भेजा था। साबिहा ने इसे सुमन को forwarded किया, जिन्होंने हल करके लौटाया। खालिद और साबिहा पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे; उनके मोबाइल व डिवाइसों की फॉरेंसिक जांच से सुमन की भूमिका पकड़ी गई। आगे की कार्रवाई सुमन को मेडिकल के बाद देहरादून अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायिक हिरासत हुई। सीबीआई ने मामला उत्तराखंड सरकार से लेने के बाद दैनिक जांच तेज कर दी है, और बड़े नेटवर्क के संकेत मिले हैं। परीक्षा 21 सितंबर 2025 को हुई थी, जब पेपर का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया। इस नेटवर्क को लेकर सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाया ताकि इस तरह का खिलवाड़ न किया जा सके,, होनहार बच्चों का भविष्य अंधकार में न हो सके ,,












