उत्तराखण्ड
धामी सरकार के विरोध में यूकेडी का प्रदर्शन, पुलिस से धक्का-मुक्की,,
,हल्द्वानी उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) नगर इकाई के आह्वान पर आज हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। यूकेडी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति भी बनी। प्रदर्शन का नेतृत्व यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल, केंद्रीय युवा प्रकोष्ठ प्रभारी कमल जोशी और नगर अध्यक्ष हरीश जोशी ने किया।इस दौरान सावन उनियाल, रितेश संभल, सुनीता भट्ट, हरीस पाण्डेय, राकेश बिष्ट सहित अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को हल्की चोटें भी आईं, हालांकि उन्होंने संयम का परिचय देते हुए अपनी आवाज़ लोकतांत्रिक तरीके से उठाई।प्रमुख मुद्दे और माँगें1. सुशीला तिवारी अस्पताल से संबंधित मुद्दे:
यूकेडी ने अस्पताल में दूसरे राज्यों से नियुक्त कर्मियों के स्थायी निवासी प्रमाण पत्रों की जांच की मांग की। साथ ही नर्सिंग स्टाफ की भारी कमी, नए नर्सिंग व पैरामेडिकल छात्रों को हॉस्टल न मिलने और महिला वार्डों में गंदगी व सुरक्षा की कमी को लेकर नाराजगी जताई।2. कोटाबाग क्षेत्र की समस्याएँ:
गुरुनी नाला के पुनर्निर्माण, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट लगवाने, प्रभावित परिवारों को राहत राशि और स्थायी सुरक्षा दीवार निर्माण की माँग की गई।3. सड़क और गड्ढों का मामला:
यूकेडी ने “94% गड्ढा मुक्त उत्तराखंड” के सरकारी दावे को जुबानी वादे करार देते हुए हल्द्वानी और आस-पास की सड़कों की जर्जर स्थिति को उजागर किया। उन्होंने सड़कों की शीघ्र मरम्मत और लापरवाह ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की।4. नशे के खिलाफ अभियान:
यूकेडी ने युवाओं में बढ़ते नशे को लेकर चिंता जताई और कहा कि राज्य सरकार निगरानी, जागरूकता और पुनर्वास के ठोस उपाय नहीं कर रही है। उन्होंने राज्यव्यापी सख्त अभियान की मांग उठाई।समापन पर केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि धामी सरकार केवल मीडिया प्रचार पर करोड़ों खर्च कर रही है, जबकि ज़मीनी वास्तविकता अब भी जनता के लिए दर्दनाक बनी हुई है।





















