Connect with us

उत्तराखण्ड

यूकेडी शिष्टमंडल ने एसएसपी नैनीताल को सौंपा ज्ञापन: मंत्री पति के आपत्तिजनक बयान पर तत्काल एफआईआर की मांग,,

हल्द्वानी, 13 जनवरी। उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के शिष्टमंडल ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल को एसपी सिटी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 4 जनवरी 2026 को कोतवाली हल्द्वानी में दी गई तहरीर पर कार्रवाई न होने का मुद्दा उठाया गया। यह तहरीर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारीलाल साहू के बयान—”बिहार में 20,000-25,000 रुपये में लड़कियाँ मिल जाती हैं”—के खिलाफ थी।महिलाओं की गरिमा पर चिंता, तत्काल जांच की मांगयूकेडी के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि इस गंभीर बयान पर न प्राथमिकी दर्ज हुई और न कोई वैधानिक कार्रवाई। उन्होंने इसे महिलाओं की गरिमा, सामाजिक मर्यादा और कानून-व्यवस्था से जुड़ा मुद्दा बताते हुए कोतवाली में तुरंत मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच की मांग की।पदाधिकारियों ने प्रशासन से अपील की कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र कार्रवाई हो, जिससे कानून पर जनविश्वास बना रहे और महिलाओं का सम्मान सुरक्षित हो।ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख सदस्यसुशील उनियाल – केंद्रीय महामंत्रीहरीश जोशी – नगर अध्यक्षकाजल खत्री – महिला मोर्चा अध्यक्षहरीश पांडे – कोषाध्यक्षकरण जोशी, मोहम्मद इरफान, पियूष राठौरजसविंदर सिंह, मोहम्मद अनीस, रितेश सम्बलनसुशील उनियाल केंद्रीय महामंत्री। उत्तराखंड क्रांति दल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page