उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में दो दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान: 600 वाहनों पर चालानी कार्रवाई,
पवमीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी। संभागीय अधिकारी प्रवर्तन अरविंद पांडे के निर्देशानुसार पर हल्द्वानी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना एवं सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दो दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान परिवहन अधिकारियों एवं टास्क फोर्स ने हल्द्वानी-रुद्रपुर, कालाढूंगी-रामनगर, नैनीताल शहर के लिंक मार्ग समेत विभिन्न संवेदनशील मार्गों पर वाहनों की सघन जांच की।
इस अभियान के तहत कुल 600 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई जिसमें 184 बड़े वाहन, 202 दुपहिया वाहन और 20 स्कूल बसें शामिल हैं। 28 बारहवा और 33 यात्री वाहनों को ओवरलोडिंग के लिए चालान किया गया। 168 दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के और 13 ट्रिपल राइडिंग के पश्चात चालान किए गए।
केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी के एक स्कूल बस चालक प्रकाश चंद्र को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा गया, जिसके खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में कार्रवाई की गई। इसी प्रकार कई स्कूटी एवं व्यावसायिक वाहन चालक भी शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए।
अधिकारियों ने कहा कि उधम सिंह नगर, काशीपुर, टनकपुर, रामनगर सहित अन्य स्थानों पर भी आगामी दिनों में ऐसे विशेष चेकिंग अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है, जिससे दुर्घटना दर में कमी लाई जा सके।
















