Connect with us

उत्तराखण्ड

लखनऊ में NEET परीक्षा पास और मैनेजमेंट‑क्वोटा सीटें दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, दो गिरफ्तार,,

लखनऊ में NEET परीक्षा पास करवाने और मैनेजमेंट‑क्वोटा की सीटें दिलाने के नाम पर एक बड़े ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने अभिनव शर्मा और संतोष कुमार नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी एडमिशन कंसल्टेंसी चलाकर छात्रों और उनके परिवारों से करोड़ों रुपये वसूल रहे थे।पोलीस के अनुसार, ये आरोपित खुद को मान्य चिकित्सा कॉलेजों के प्रतिनिधि बताते थे और फर्जी बैंक खाते, नकली वेबसाइट, तथा झूठे प्रॉस्पेक्टस के ज़रिए “मैनेजमेंट‑क्वोटा” की सीटें बेचने का दावा करते थे। आरोपितों ने 18 लाख से लेकर 45 लाख रुपये तक की रकम कैश, डिमांड ड्राफ्ट और ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से “हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़” नाम के फर्जी खातों में जमा करवाई।इंचार्ज संत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने कई फर्जी खातों को फ्रीज़ कर दिया है और इस पूरे नेटवर्क में शामिल कोचिंग सेंटर, ब्रोकर और फाइलिंग एजेंटों की जांच भी शुरू कर दी है। अभी तक कोई दोषसिद्धि नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है और और आरोपितों को पकड़ने की संभावना बनी हुई है।पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट या विश्वसनीय एजेंट से ही संपर्क करें और किसी भी अग्रिम भुगतान से पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल कर लें। अगर कोई इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार होता है, तो तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर क्राइम विभाग को सूचित करें।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page