उत्तराखण्ड
गाजियाबाद में ‘शहीद सम्मान समारोह’ में वीर सपूतों को श्रद्धांजलि व परिजनों का सम्मान,
गाजियाबाद। राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा आज यहां “शहीद सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया, जिसमें देश के वीर शहीदों को नमन किया गया और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन उन अमर सपूतों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बना, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की स्वतंत्रता और गौरव की रक्षा की है।समारोह में वक्ताओं ने कहा कि सैनिक केवल सीमाओं की ही नहीं, बल्कि देश की प्रगति व आत्मविश्वास की भी ढाल हैं। राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा “शहीदों की आरती” जैसी पहल समाज में राष्ट्रभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल करेगी।
उन्होंने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने सैनिकों का सम्मान करे, क्योंकि “सैनिकों का सम्मान ही सच्चा राष्ट्रधर्म है।”
















