उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: डंपरों के खिलाफ परिवहन विभाग का सख्त अभियान, 70 वाहनों के चालान, 8 जब्त,,
हल्द्वानी, 16 दिसंबर 2025: नैनीताल जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में संभागीय परिवहन विभाग की टीमों ने डंपरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। कल और आज चले इस अभियान में कुल 70 वाहनों के चालान किए गए, जबकि 8 अतिरिक्त वाहनों को सीज कर लिया गया।परिवहन विभाग की टीम में परिवहन कर अधिकारी प्रमोद कर्नाटक, श्रीमती अपराजिता पांडे, श्रीमती अनुभा आर्य, श्री पवन कुमार शामिल रहे। टीम ने अनाधिकृत लाइटें हटाते हुए टीएसआई आरसी पवार एवं गिरीश कांडपाल ने महत्वपूर्ण कार्रवाई की। परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अरविंद पांडे ने बताया कि दुर्घटनाओं को रोकने और कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की स्थिति में वाहनों पर ग्लो साइन स्ट्रीगर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इससे वाहनों की रोशनी में पेटी की चमक दिखाई देगी। उन्होंने कहा कि कोहरे के कारण दृश्यता न होने पर खराब वाहन सड़क पर खड़े रह जाते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। पांडे ने वाहन स्वामियों से अपील की कि कोहरे में अपने वाहनों पर ग्लो साइन स्टीकर जरूर लगाएं और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। यह अभियान सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, खासकर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जहां कोहरा आम है।








