उत्तराखण्ड
परिवहन विभाग का विशेष चेकिंग अभियान, 47 चालान व 12 वाहन सीज।
हल्द्वानी। संभागीय प्रवर्तन अधिकारी अरविंद पांडे के निर्देशन में आज परिवहन विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। एआरटीओ (ई) हल्द्वानी द्वारा चलाए गए इस दो दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान के तहत कोटाबाग, बेलपड़ाव व कालाढूंगी क्षेत्र में सघन जांच की गई।अभियान के दौरान कुल 47 चालान किए गए और 12 वाहन सीज किए गए। इनमें ओवरलोड, ओवरसाइज गाड़ियां, बिना रिफ्लेक्टर, भारवाहन में यात्रियों को बैठाना, पुराने व खराब हालत वाले वाहन, बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना बीमा, बिना टैक्स संचालन और बिना हेलमेट जैसे मामलों पर कार्रवाई की गई।सीज किए गए वाहनों में 6 भारवाहन, 3 ई-रिक्शा, 2 ऑटो और 2 दुपहिया वाहन शामिल रहे। चेकिंग अभियान में परिवहन टीम के चंदन सुपियाल, अनिल कार्की (एटीआई), गौरव कुमार, पंकज बिष्ट, रोहित और प्रवर्तन सिपाही शामिल रहे।
















