Connect with us

उत्तराखण्ड

यातायात पुलिस ने पढ़ाया स्कूली बच्चों को यातायात नियमों का पाठ, किया जागरूक

हलद्वानी,प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं सुगम यातायात हेतु यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाए जाने हेतु सभी थानाप्रभारियों/ यातायात / सीपीयू प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
  इसी क्रम में आज दिनांक 04/05/2024 को यातायात पुलिस हल्द्वानी द्वारा आर्यमन बिरला पब्लिक स्कूल  में जाकर स्कूली बच्चों एवम स्कूल के स्टाफ को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।   स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के पालन सम्बन्धित जागरूकता नाबालिक होने पर वाहन न चलाना, अपने आस पास के लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता जैसे वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनना , हेलमेट पहनना, ओवर स्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन न चलाना, नशे की हालत में वाहन न चलाने के संबंध में जागरूक किया और अभिभावकों को नियमों के पालन के लिए जागरूक करने की अपील की। जिसमें स्कूल के नवीं, दसवीं, 11वीं 12वीं क्लास के कुल 800 बच्चे शामिल  रहे।

यातायात टी – यातायात निरीक्षक शिवराज सिंह बिष्ट – कांस्टेबल शेर चन्द कंबोज – कांस्टेबल ड्राइवर गोविंद मेहरा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page