Connect with us

उत्तराखण्ड

तेलंगाना से हजारों मील दूर हरिद्वार में लावारिस भटक रहा था किशोर को परिवार से मिलाया,,

हरिद्वार में लावारिस भटक रहा था किशोर कई कोशिशों के बाद परिवार से वापस मिलाने में हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता। दिनांक 08/07/2025 को एक किशोर लावारिस हालत में घुमता हुआ मिलने पर स्थानीय निवासी द्वारा हिन्दी बोलने में असमर्थ उक्त किशोर को सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली ज्वालापुर लाया गया।

भाषा संबंधी समस्या होने के कारण नाम पता स्पष्ट न हो पाने पर ज्वालापुर पुलिस ने तेलंगाना के थाना नालगोड़ा से संपर्क किया गया तथा उनसे किशोर की बात करायी गई। इस बातचीत से जानकारी मिली कि उक्त बालक का परिवार बेंगलुरु में शिफ्ट हो गया है तथा एक भाई सुप्रीम कोर्ट में वकालत का कार्य करता है। विभिन्न माध्यम से प्रयास कर पुलिस टीम ने किशोर के भाई से संपर्क साधा।

वीडियो कॉल में उक्त किशोर के हरी कृष्णा होने की पुष्टी होने पर एडवोकेट द्वारा आग्रह किया गया कि स्थानीय पुलिस उनकी भेजी हुई गाड़ी में किशोर को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दें तो वह अपने भाई को दिल्ली एयरपोर्ट में रिसीव कर लेगा।

उक्त आग्रह को स्वीकार करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने कार के माध्यम से उक्त बालक को सकुशल एयरपोर्ट दिल्ली के लिए रवाना किया। किशोर के परिजनों ने जनता के व्यक्तिगत प्रयासों एवं हरिद्वार पुलिस के मददगार कार्य के लिए आभार व्यक्त किया गया।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page