उत्तराखण्ड
धर्ममय भक्ति में ईर्ष्या, द्वेष और निंदा का कोई स्थान नहीं : जगद्गुरु वसंत विजया नंद गिरी जी,
हल्द्वानी ,,विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष समरपाल चौधरी ने जगद्गुरु के समक्ष शीश नवाकर आशीर्वाद लिया
गुरुकृपा प्रसाद मंत्र आज, दीप ज्योति नमोस्तुते कार्यक्रम कल
हल्द्वानी। परमहंस परिव्राजकाचार्य अनन्त श्री विभूषित कृष्णगिरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु 1008 परम पूज्यपाद श्री वसन्त विजयानन्द गिरी जी महाराज ने कहा कि धर्म सिखाना-समझाना ही साधु का धर्म है। धर्ममय होकर ईश्वर भक्ति करने के बाद किसी भी श्रद्धालु का दुनिया में कोई शक्ति बाल भी बांका नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि धर्म में ईर्ष्या, द्वेष और निंदा का भी कोई स्थान नहीं है। यहां एमबीपीजी कॉलेज ग्राउंड में 14 दिवसीय श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा यज्ञ पूजा महोत्सव में बुधवार को चतुर्थ दिन पूज्यपाद जगद्गुरु श्रीजी ने कहा कि चंद्रमा की शीतलता और तेजस्विता के लिए सूर्य से प्रकाश के साथ उज्जवल भविष्य की श्रेष्ठता गुरुकृपा से ही संभव है। देश और दुनिया में विख्यात देव भूमि उत्तराखंड को संतो-महापुरुषों की कर्म स्थली-धरा बताते हुए उन्होंने कहा स्थान अर्थात पावन पुण्य भूमि भी व्यक्ति को गौरवान्वित होने का एहसास कराती है। सर्वधर्म दिवाकर जगद्गुरु श्री वसंत विजयानन्द गिरिजी ने अपने बुलंद स्वरों में आह्वान किया कि पंथ, गच्छ और संप्रदाय को भूलाकर स्वयं का भला सोचने वाला ही असीमित लक्ष्यों को संतकृपा से प्राप्त कर सकता है। उन्होंने सदैव प्रसन्न एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से उत्साह पूर्वक आगे बढ़ने की प्रेरणादाई सीख देते हुए कहा कि नकारात्मक अथवा गलत विचारों से जीवन कतई श्रेष्ठ नहीं बन सकता है। अनेक प्रसंगों एवं उदाहरणों के साथ सिद्ध साधक संतश्रीजी ने यह भी कहा कि आचरण, वेशभूषा और भाषा से ही हमारी भावी पीढ़ी संस्कारित होगी। उन्होंने कहा कि सांसारिक सुख समृद्धि के लिए व्यक्ति को अपनी सांस, शरीर एवं जीवन को स्थिर रखते हुए साधना होगा। श्री पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ तीर्थ धाम तमिलनाडु के हल्द्वानी उत्तराखंड चैप्टर के प्रमुख हेमंत पांडे ने बताया कि प्रतिदिन प्रात: से जप पूजा आराधना साधना के क्रम से शुरू हो रहे महोत्सव में शाम को काशी के विद्वान पंडितों के माध्यम से सर्व सिद्धि प्रदायक सर्व देवी देवता महायज्ञ में आहुतियां दी जा रही है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल थॉट योगा एवं आस्था पर लाइव प्रसारित किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष समरपाल चौधरी ने बतौर अतिथि कार्यक्रम में शामिल होकर पूज्यपाद जगद्गुरु श्री वसंत विजयानंद गिरी जी महाराज का वंदनीय शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान आयोजन प्रमुख हेमंत पांडे ने अतिथि सत्कार किया। कार्यक्रम में विभिन्न व्यवस्थाओं में हेमंत पांडे के साथ प्रमोद पांडे, पंकज पांडे, नरेश साजवानी, विजय चौधरी, महेश खुल्बे, रमेश कांडपाल, संदीप बिनवाल, हेमा पांडे, स्वाति पांडे, यतिन पांडे, भुवन जोशी, धर्मेंद्र पाण्डे, छितिज पाण्डे, करन चौधरी आदि ने सहयोग किया।
गुरु कृपा मंत्र आज, दीप ज्योति नमोस्तुते कार्यक्रम कल
जगद्गुरु श्री वसंत विजयानंद गिरी जी महाराज की पावन निश्रा में गुरुवार को यहां पांडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को।पाप दोष श्राप मुक्ति हेतु गुरु कृपा की भक्ति की महिमा का मंत्र प्रसाद प्रदान किया जाएगा। वहीं साथ ही शुक्रवार को दीप ज्योति नमोस्तुते कार्यक्रम आयोजित होगा। मंत्र शिरोमणि पूज्यपाद गुरुदेव श्रीजी ने बताया कि दीप ज्योति प्राण युक्त होती है, देवी ज्योति रूप है ऐसे में दीप पूजा स्तुति के साथ दीप ज्योति नमोस्तुते कार्यक्रम दिवस विशेष शुक्रवार को होगा।

