Connect with us

उत्तराखण्ड

अधिवक्ता से मारपीट मामले में पुलिस पर शिकायत दर्ज न करने का आरोप संघ ने दी चेतावनी: शिकायत दर्ज न होने पर पुलिस के खिलाफ होगा प्रदर्शन,

नैनीताल। जिला न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता गजेंद्र सिंह मेहरा ने मारपीट मामले में पुलिस पर कोई कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया है। अधिवक्ता ने इस संबंध में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव को एक लिखित पत्र सौंपकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पत्र में अधिवक्ता ने बताया कि बीते शुक्रवार की शाम वह न्यायिक कार्य निपटाने के बाद अपने गांव मंगोली स्थित घर लौट रहे थे।घटना का विवरणइसी दौरान गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचते ही किशन सिंह नामक व्यक्ति ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले से वह जमीन पर गिर पड़े, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। अधिवक्ता का आरोप है कि हमलावर ने न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज व प्रपत्र फाड़ दिए, उनका मोबाइल फोन तोड़ दिया तथा सोने की अंगूठी और चेन छीन ली। साथ ही उन्हें एवं उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस की निष्क्रियताघटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी गई। इसके बावजूद अगले दिन शनिवार को मंगोली चौकी पहुंचने पर वहां पुलिस ने उनकी शिकायत लेने से मना कर दिया। इसके बाद वह नैनीताल कोतवाली पहुंचे, जहां भी शिकायत दर्ज नहीं की गई। अधिवक्ता ने पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जताते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।अधिवक्ता संघ का रोषवहीं मामले को लेकर अधिवक्ता संघ में भी गहरा रोष व्याप्त है। संघ ने कार्यवाही न होने पर मल्लीताल कोतवाली के खिलाफ प्रदर्शन की बात कही है।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page