Connect with us

उत्तराखण्ड

परिवहन विभाग ने ऑटो व ई-रिक्शा यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कड़े निर्देश दिए

वाहन प्रपत्र वैध रखें, ओवरस्पीडिंग एवं ओवरचार्जिंग न करें, यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें

हल्द्वानी, 10 दिसम्बर 2025 – संभागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी में आज ऑटो एवं ई-रिक्शा वाहन यूनियन के पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डॉ. गुरदेव सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) अरविंद पांडे, तथा ऑटो/ई-रिक्शा यूनियन के प्रमुख पदाधिकारी श्री केदार पलाडिया, श्री उमेश चंद जोशी, श मुकेश जायसवाल, गिरीश जोशी, शेर सिंह बिष्ट, पूरन बिनवाल, हरक सिंह रावत और श निजाम मिकरानी उपस्थित रहे।बैठक का मुख्य उद्देश्य ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को बेहतर वाहन संचालन एवं यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देशित करना था। अधिकारियों ने वाहन चालकों को स्पष्ट रूप से कहा कि वाहनों से जुड़े सभी जरूरी प्रपत्र जैसे फिटनेस, टैक्स, इंश्योरेंस, पोल्यूशन और परमिट वैध और अपडेट रहें। इससे वाहनों की कानूनी स्थिति बनी रहेगी और समानता की भावना बढ़ेगी।वाहन चालकों को ओवरस्पीडिंग, ओवरचार्जिंग और ओवरलोडिंग जैसी लापरवाहियों से बचने के निर्देश दिए गए। यात्रियों से केवल निर्धारित किराया ही वसूल करने तथा हमेशा अनुशासित और सभ्य व्यवहार का पालन करने को भी जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त, चालक द्वारा शराब या किसी नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित वर्दी पहनने और रात्रि में वाहन की लाइट चालू करने की अनिवार्यता पर बल दिया गया।सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टिव टेप लगाना अनिवार्य रखा गया है ताकि रात्रि में वाहन साफ दिखाई दें और दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम हों। चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर वाहनों को गलत जगह खड़ा न करने के निर्देश भी स्पष्ट किए गए।यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त नियमानुसार प्रवर्तन कार्रवाई होगी। यूनियन के पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी-अपनी वाहनों की संस्था में संचालित सभी चालकों को नियमों का पालन कराएं ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।डॉ. गुरदेव सिंह ने आश्वासन दिया कि परिवहन विभाग द्वारा दिये गए सभी निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से किया जाएगा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिससे प्रदेश में बेहतर यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके,,

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page