Connect with us

उत्तराखण्ड

जुबान की पक्की मित्र पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने निभाया अपना वादा – 36 घंटे में राजन हत्याकांड के 06 अभियुक्त गिरफ्तार,,

अजय सिंह देहरादून

हरिद्वार,,,,,,36 घंटे की सघन कार्रवाई में पुलिस ने 06 अभियुक्तों को तमंचों और कारतूस समेत किया गिरफ्तार।

राजन की मौत का कारण जांघ में लगी गोली, घटना ने पूरे क्षेत्र में मचाई थी सनसनी।

एसएसपी ने मौके पर आमजन से संयम बनाए रखने और पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा जताने की की थी अपील।

मुख्य आरोपी की अन्य आपराधिक घटनाओं, जैसे विधायक आवास गोलीकांड, में भी मिली संलिप्तता।

होली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार की सकुशलता के तुरंत बाद, हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र में हुई राजन नामक युवक की हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जनता से किए अपने वादे को निभाते हुए हत्याकांड के 06 आरोपियों को 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, उनके कब्जे से तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए।

मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर थाना पथरी में हत्या, गाली-गलौज, और जातिसूचक शब्द प्रयोग सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया। एसएसपी के दिशा-निर्देश पर काम कर रही 10 विशेष पुलिस टीमों ने दिन-रात कड़ी मेहनत कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। वहीं क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात रही, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो।

पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी जतिन चौधरी ने विधायक कार्यालय पर गोलीकांड जैसी अन्य घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इन आरोपियों की गिरफ्तारी और अपराध का पर्दाफाश करने में पुलिस टीम की कड़ी मेहनत और पेशेवर दक्षता की सराहना क्षेत्रीय जनता और जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही है।

“कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल और उनकी टीम ने न सिर्फ समयबद्ध कार्रवाई को अंजाम दिया, बल्कि अपनी प्रतिबद्धता और कर्तव्यनिष्ठा से पुलिस विभाग का मान भी बढ़ाया है।”

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page