Connect with us

उत्तराखण्ड

द्वित्तीय राष्ट्र स्तरीय एचएसवी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2023 का तीसरे दिन प्रतियोगिता का समापन।


वेन्यू–हिमालयन स्पोर्टस विलेज, जाफरपुर(रूद्रपुर)।
आज 25 दिसंबर अपरान्ह राष्ट्र स्तरीय ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2023 के तीसरे दिन खूबसूरत हिमालयन स्पोर्टस विलेज, जाफरपुर निकट रूद्रपुर( ऊधम सिंह नगर) में समस्त फाइनल मैच खेले गये जिसमें मुख्य मैंस ओपन सिंगल्स में सचिन कुमार ने दुरविजय सिंह को 7-1, डबल्स में रितुराज पटवाल व अनिल धीमान ने सचिन कुमार व विजेंद्र चौहान को 7-4 से , 35+ सिंगल्स इवेंट में अविनाश कुंवर ने देवेन्द्र बिष्ट को 8-0 से डबल्स में अविनाश कुंवर व बाबर सैयद जैदी ने अविनीश रस्तोगी व अनुज गुप्ता को 8-3 से , 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में बाबर सैयद जैदी ने हेमचंद निखुरूपा को 8-4 से डबल्स में अविनाश कुंवर व बाबर सैयद जैदी ने विजेंद्र चौहान व हेम चंद सिंह निखुरूपा को 9-4 से, 55 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सिंगल्स में भरत लाल ने डी0 एस0 रावत को 8-5, डबल्स में भरत लाल व ललित बेलबाल ने डी0 एस0 रावत व एस0 पी0 सिंह को 8-3 से, जबकि 65 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट मे एच0एस0 बिष्ट ने बी0एम00एस0 बिष्ट को 8-2 से व डबल्स में एच0एस0 बिष्ट व एस0पी0सिंह की जोड़ी ने हेम कुमार पांडेय व एस0आर गुप्ता को 9-5 से हरा कर अपने-अपने फाइनल मैच जीते।
प्रतियोगिता के आज के मुख्य अथिति पैराओलपिंक व अर्जुन पुरस्कार प्राप्त श्री मनोज सरकार तथा विशिष्ठ अथिति रूद्रपुर के विधायक श्री शिव अरोरा जी थे, इसके अतिरिक्त हिमालयन स्पोर्टस विलेज एकेडेमी व जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल के अधिकांश पदाधिकारी उपस्थित थे।मीडिया से आए पत्रकार बधुंओं को भी बेहतरीन कार्य हेतु सम्मानित किया गया, अतं में विजेताओं व उपविजेताओ को ट्राफी के साथ-साथ नगद पुरस्कार भी दिए गए।जिला सचिव, नैनीताल टेनिस एशोसियेशन ने बताया कि हिमालयन स्पोर्टस विलेज में आटीएफ टूर्नामेंट एमटी 100 के आयोजन का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर जगदीश सिंह बिष्ट, आसिम बेग, अनुज कुमार गुप्ता, संदीप सिंह,डाक्टर रितेश शर्मा, प्रतियोगिता के सचिव हेमंत सिंघल ,राकेश बंसल व उत्कर्ष आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page