Connect with us

उत्तराखण्ड

देवभूमि सामाजिक मंच के श्री गणेश महोत्सव का तीसरा दिन भव्य सांस्कृतिक आयोजन,

हल्द्वानी, 29 अगस्त 2025 — देवभूमि सामाजिक मंच द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव के तीसरे दिन की प्रातःकालीन पूजा विधिवत संपन्न हुई। इस पुण्य अवसर पर गणपति बप्पा की आराधना भक्तिमय वातावरण में हुई, जिसमें राजधानी सहित आस-पास के श्रद्धालु शामिल हुए।

तीसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए बाबा श्री खाटू श्याम जी का भव्य दरबार लगाया गया। इस दौरान भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें दिल्ली के मशहूर मास्टर बॉबी म्यूजिकल ग्रुप ने भगवान श्री गणेश एवं खाटू श्याम जी के सुंदर-भक्ति भरे भजन प्रस्तुत किए। संगत में हर किसी के मन में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ और भक्तों ने हृदय से भजन-सुमधुर लय पर झूमते हुए अपने श्रद्धा प्रगट की।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजकों में हिमांशु वार्ष्णेय, पवन गुप्ता (डब्बू), मंगल सिंह जीना, अजय गोयल, मिंटू गुप्ता सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विशेष रूप से इस उत्सव के तीसरे दिन पूर्व राज्य मंत्री श्री ललित जोशी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने मंच से महोत्सव में जुटे आयोजकों के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों से हमारी संस्कृति और परंपराएं जीवित रहती हैं। उन्होंने सभी भक्तों से एकत्व और सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया।

आयोजन उत्साह, भक्ति, और सांस्कृतिक विविधता का आईना था, जिसने सभी उपस्थितों को एक साथ जोड़ते हुए सांस्कृतिक मेलजोल और समृद्धि का संदेश दिया। यह महोत्सव आने वाले दिनों में भी इसी भव्यता और भक्तिमयता के साथ मनाया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page