Connect with us

उत्तराखण्ड

जिला पंचायत नैनीताल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न,

नैनीताल क्लब (शैले हॉल) में जिला पंचायत नैनीताल के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने सर्वप्रथम अध्यक्ष दीपा दर्मवाल और उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट को पद की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष दीपा दर्मवाल द्वारा सभी जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
समारोह में अध्यक्ष दीपा दर्मवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में नैनीताल को विकास की दिशा में आगे ले जाया जाएगा तथा जनपद के सभी सदस्यों व आमजन का सहयोग भी महत्वपूर्ण रहेगा। उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट ने जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का संकल्प लिया। समारोह में विधायक नैनीताल सरिता आर्या समेत कई जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत महेश कुमार ने अवगत कराया कि जिला पंचायत की प्रथम बैठक 6 सितम्बर 2025 को नैनीताल क्लब के सभागार में पूर्वाह्न 11:00 बजे से आयोजित होगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page