Connect with us

उत्तराखण्ड

मतगणना केंद्रों पर अव्यवस्था के हालात, एजेंटों की भारी भीड़ ने उठाए प्रशासन पर सवाल,

मतगणना केंद्रों पर अव्यवस्था के हालात, एजेंटों की भारी भीड़ ने उठाए प्रशासन पर सवाल

जहां एक ओर प्रशासन ने पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने का दावा किया था, वहीं मतगणना वाले दिन की स्थिति ने इन दावों पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।

आज सुबह से ही विभिन्न मतगणना स्थलों पर एजेंटों द्वारा प्रवेश के लिए आवेदन करने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कई केंद्रों पर न तो पर्याप्त काउंटर थे, न ही प्रवेश प्रक्रिया के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश। इससे अफरातफरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

भीड़ को नियंत्रित करने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे तथा इसको लेकर भी चर्चा की गई की इस तरह से कैसे प्रवेश के लिए फॉर्म भर सकते है,,जिसमें कई त्रुटि होती तो प्रशासन एजेंट को बाहर का रास्ता दिखाने के अलावा और कोई चारा नहीं होगा ,,

स्थानीय लोगों और अभिकर्ताओं का कहना है कि प्रशासन ने मतगणना की पूर्व तैयारी में लापरवाही बरती। “अगर पहले से ही पास वितरण और पहचान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया जाता तो ऐसी स्थिति उत्पन्न न होती,” एक एजेंट ने नाराजगी जताते हुए कहा।

इस अव्यवस्था ने प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल दी है। अब देखने वाली बात होगी कि मतगणना के अगले चरणों में प्रशासन किस प्रकार की सुधारात्मक कार्रवाई करता है ताकि चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वास कायम रह सके।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page