Connect with us

उत्तराखण्ड

सात करोड़ का फर्जी लोन लेने वाला पांच हजार का इनामी गिरफ्तार,,

रुद्रपुर। पुलिस ने सात करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के मामले में डेढ़ साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि हल्द्वानी के मुखानी स्थित बद्री विशाल कॉलोनी निवासी जीवन चंद्र पांडे और उसके साथियों ने वर्ष 2015 में फर्जी कागजात तैयार कर अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक, रुद्रपुर शाखा से सात करोड़ रुपये का लोन लिया था। आरोपियों ने बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से यह लोन प्राप्त किया, लेकिन किसी भी किस्त का भुगतान नहीं किया गया।मामले की जांच के दौरान बैंक द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों की पड़ताल की गई तो अधिकांश कागजात फर्जी पाए गए। इस आधार पर वर्ष 2024 में जीवन चंद्र पांडे और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी एवं आपराधिक षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज किया गया था।मामला दर्ज होने के बाद जीवन चंद्र फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार दबिश दी, पर वह हाथ नहीं आया। इस पर एसएसपी ने उसके ऊपर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।सोमवार को एसएसआई नवीन बुधानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखानी क्षेत्र में दबिश दी और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार इस प्रकरण में जीवन चंद्र सहित अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि सूचि भारद्वाज नामक महिला आरोपित की तलाश अभी जारी है।,,,

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page