उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड के राजभवन का नया नाम: अब लोक भवन के रूप में होगा जाना जाएगा,,
देहरादून। सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन ने जानकारी दी है कि भारत सरकार और माननीय राज्यपाल उत्तराखण्ड की स्वीकृति के क्रम में राजभवन देहरादून और राजभवन नैनीताल का नाम आधिकारिक रूप से बदलकर लोक भवन कर दिया गया है।
सचिव ने बताया कि अब से इन दोनों राजभवनों को सार्वजनिक एवं आधिकारिक दस्तावेजों में लोक भवन ही कहा जाएगा। यह कदम राज्य में प्रशासनिक प्रक्रियाओं और शासकीय पहचान को सरल और जनता के अनुकूल बनाने की दिशा में उठाया गया है।
राजभवनों का यह नाम परिवर्तन राज्य सरकार की जनसुलभ नीतियों और प्रशासन में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के प्रयासों का हिस्सा है। अब लोग देहरादून और नैनीताल में स्थित राजभवनों को उनके नए नाम लोक भवन से पहचानेंगे, जो प्रशासन और नागरिकों के बीच संबंध को और अधिक सुलभ बनाएगा।












