उत्तराखण्ड
नगर निगम और UUSDA ने रकसिया नाले का निरीक्षण कर जलभराव की समस्या से शहर में जल भराव से निजात मिल सके,,
हल्द्वानी,,आज नगर निगम के अधिकारियों और UUSDA के अधिकारियों ने रकसिया नाले का बिरला स्कूल से लेकर प्रेमपुर लोशज्ञानी तक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन क्षेत्रों की पहचान की गई जहाँ नाले के जल प्रवाह के कारण आबादी क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है।नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए UUSDA को निर्देश दिया कि वे चिन्हित क्षेत्रों के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार करें, जिससे भविष्य में जलभराव से निजात पाया जा सके।निरीक्षण के दौरान UUSDA के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह, सहायक नगर अधिकारी गणेश भट्ट, अवर अभियंता नवल नौटियाल समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस पहल से स्थानीय नागरिकों को जलभराव की समस्या कम होने की उम्मीद है।








