Connect with us

उत्तराखण्ड

रीठा साहिब में जोड़ मेले को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं प्रशासन के साथ हुई बैठक रीठा साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं कोई दिक्कत न होने पाए,,

चम्पावत ,, ऐतिहासिक मेले को लेकर आज ,रीठा साहिब गुरुद्वारा में सलाना जोड़ मेले में पार्टी की उपजिलाधिकारी नीतीश डागर की अध्यक्षता में एक बैठक कराई गई जिसमें गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह कीऔर से तथा दारा सिंह प्रतिनिधि बाबा सुरेंद्र सिंह बाबा भजन सिंह दिल्ली वालों की ओर से कई प्रस्ताव पास किया जिसमें रोड में गड्ढा भरण दीवार है ठीक करना साइन बोर्ड लगाने ढामीकरण करने का निर्देश फाइल मास्क लाइट बिजली पेयजल की समस्या खाने-पीने की गैस सिलेंडर की लकड़ी की व्यवस्था स्वास्थ्य व्यवस्थाएं कर पार्किंग की व्यवस्था शौचालय की व्यवस्था रेहन बसेरा की व्यवस्था ट्रैफिक की व्यवस्था आदि को 30 मई हर हालत में ठीक करने निर्देश दिए गए हैं इस मौके पर बैठक में पर्यटन विभाग एवं फूड सेफ्टी विभाग से कोई आधिकारी नहीं आए जिसमें एसडीएम की नाराजगी व्यक्ति की उन्होंने वन विभाग से पैरोल हटाने के लिए निर्देश देते हैं तथा वन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया गया इस मौके पर जगह-जगह लंगरों की व्यवस्थाएं होंगी जिसमें तीर्थ यात्रियों के रहने खाने की व्यवस्था की जाएगी जगह-जगह एंबुलेंस रहेंगे डॉक्टर रहेंगे मेडिकल सेवाएं रहेंगी जल पुलिस ट्रैफिक पुलिस एसडीआरएफ की व्यवस्थाएं विशेष रहेगी इस मौके पर उनके साथ बैठे शिव चंपावत दारा सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह आरो रेंजर हिमालय सिंह टोलिया बिजली जे ई बसंत बल्लभ यह आरटीओ चंपावत जिला पंचायत पूर्ति विभाग अग्नि सुरक्षा विभाग थाना अध्यक्ष रीठा साहिब कमलेश भट्ट को समस्त मेले की व्यवस्थाएं के बारे में जिम्मेदारी दी गई है उन्होंने आश्वासन दिया है कि मेले में पूर्ण रूप से पुलिस का विशेष योगदान रहेगा तथा जगह-जगह चेकिंग रहने खाने की व्यवस्थाएं पूर्ण रहेगी मेले के दौरान देश-विदेश से तीर्थ यात्रियों की रहने खाने की व्यवस्थाएं जगह-जगह रहेगी और एसडीएम ने कहा कि सभी लोग उनके साथ अच्छा व्यवहार करें और 32 सीटर ही बस लेकर आए हैं उससे ऊपर ने लेकर आए पिकअप वूमेन डांग डंपरों में कैंटरों में सवारी पैसेंजर तीर्थ यात्रियों को आने-जाने के लिए डबल छात्र के लिए मना किया गया है सिर्फ गुरुद्वारे के सेवादार लंगर के लिए सेवादार जोड़े घर के लिए सेवादार रोटियां बनाने के लिए माताएं बहने ही छोटी गाड़ियों में पिकअप में आया जाया करेंगे जिसमें गुरुद्वारे के लिए दूध सब्जियां राशन आदि की व्यवस्थाएं लगातार जारी रहेगी इस मौके पर उन्होंने जगह-जगह शौचालय की व्यवस्था पेयजल की व्यवस्था के सख्त निर्देश दिए हैं तथा मेले के दौरान रेन बसेरा में वाटरप्रूफ टेंट की जिम्मेदारी जिला पंचायत को दी गई है और गुरुद्वारा एता साहिब मार्ग में जगह-जगह नाली चौक रहती तथा उन्हें शीघ्र से शीघ्र सही करने के निर्देश दिए हैं तथा कर पार्किंग में बस ट्रक टू व्हीलर सभी गाड़ियां वहीं खड़ी रहेगी रोड के दोनों और कोई भी वहां खड़े नहीं रहेंगे वहां खड़े होने पर चीज कर दिए जाएंगे तथा चालान भी किए जाएंगे पुलिस प्रशासन द्वारा दो पहिया वाहनों के स्वामियों को हिदायत दी गई किसी भी प्रकार से रोटेट साइलेंसर बाइक में नहीं होने चाहिए उन्होंने कहा कि। रीठा साहिब से गुलाल गांव होते हुए स्टेशनरी बंद परिवार कर पार्किंग में आएंगे इस मौके पर उन्होंने कहा लोक निर्माण के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं आपातकाल से निपटने के लिए जे सी बी खड़े की जाए उरेडा विभाग को निर्देश दिए हैं जहां पर मास्क लाइट लगाने की आवश्यकता वहा पर मास्क लाइट लगाए जाए एवं अस्थाई रूप से शौचालय की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं थाना अध्यक्ष ने बताया की जगह-जगह रोड खराब होने से दुर्घटनाएं अधिक हो रही है जिससे कि वहां पर मेडिकल सेवाएं वह रोड को ठीक किया जाए इस मौके पर एसडीएम पार्टी ने सभी को निर्देशित किया कि सभी विभागों से अपील की है समय कार्य पूर्ण रूप से किया जाए तथा मेला संपन्न कराने में सब का सहयोग लिया जाए इस दौरान उन्होंने कहा अगर किसी कोई दिक्कत आती है तो वह टोल फ्री नंबर फोन 108 112 100 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते। है। थाना अध्यक्ष गीता सहायक से संपर्क किया जा सकते हैं हर वर्ष लाखों तीर्थ यात्री रीठा साहब के मेले में आते हैं जिनके बाइक से पिकअप पर फोर व्हीलर कैंटर ट्रैक्टर ट्राली बस हैं ट्रैकों में लोग आया जाया करते हैं सीएनडीएस के जे ई। दिनेश चंद्र भट्ट ने कहा कि 30 में तक कर पार्किंग पूर्ण रूप से हैंड ओवर कर दी जाएगी इस मौके पर उनके साइड इंचार्ज नितिन कुमार ने भी कहा कि अति शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा सिंचाई विभाग से भी नदी में पेयजल पर स्नान घाट को सफाई के लिए आदेश कर दिए गए हैं एयरटेल चंपावत को कहां की प्रतिदिन दो बसे हैं नाना माता रीठा साहिब के लिए चलाने के मेले के दौरान चलाने के आदेश दिए गए हैं इससे पहले हल्द्वानी से टनकपुर चंपावत लोहाघाट होते हुए रीठा साहिब की एक बस आती है दूसरी जाती है वह कम पढ़ने के कारण दो बस और लगाने के लिए निर्देश दिए गए ,,

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page