Connect with us

उत्तराखण्ड

मध्यप्रदेश में कार्य एवं नवाचार सीख रहे उत्तराखण्ड के महापौर – चार दिवसीय Exposure Visit भोपाल में प्रारंभ,

भोपाल/हल्द्वानी/काठगोदाम,

उत्तराखण्ड के महापौरों और नगर निकाय अधिकारियों का 18 सदस्यीय दल शहरी विकास निदेशालय, देहरादून के तत्वावधान में चार दिवसीय Exposure Visit पर भोपाल पहुँचा। इस अध्ययन यात्रा का उद्देश्य मध्यप्रदेश राज्य में चल रहे सफल शहरी विकास कार्यों एवं नई नवाचारों को समझना और प्रदेश में लागू करना है।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आज आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, भोपाल में विभिन्न कार्यशालाओं में भागीदारी की। इस दौरान भोपाल व इंदौर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, कर संग्रह प्रणाली तथा AMRUT योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।

विशेष रूप से, भोपाल और इंदौर में संचालित Recycle Hub परियोजना की समीक्षा की गई, जिसमें घर, दुकान और मंदिरों से कचरे का पृथक संग्रहण करते हुए उससे आय और रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के नवाचारों से नगर निगमों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और नगरों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में भी सफलता मिली है। दल को इन नवाचारी परियोजनाओं के स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा।

हल्द्वानी -काठगोदाम के महापौर गजराज बिष्ट के नेतृत्व में रुद्रपुर, पिथौरागढ़, कोटद्वार, श्रीनगर, बाड़ाहाट, टिहरी, टनकपुर, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, रानीखेत, मसूरी तथा नैनीताल के महापौर, अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी इस Exposure Visit में शामिल हैं। इसके अलावा IEC एवं कैपेसिटी बिल्डिंग एक्सपर्ट विमला मखलोगा और प्रशिक्षण समन्वयक अनिल मिश्रा भी दल में मौजूद हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page