उत्तराखण्ड
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, चाबी से गेट खोलकर अंदर घुसा था चोर, पुलिस ने शुरू की जांच,,
हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित एक नामी टू-व्हीलर शोरूम में देर रात हुई चोरी की वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। अज्ञात चोर श्री बालाजी मोटर्स शोरूम से तीन एक्टिवा स्कूटी और स्पेयर पार्ट्स पर हाथ साफ कर फरार हो गया। पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।रुद्रपुर गल्ला मंडी निवासी राजेश बंसल ने बताया कि वह हल्द्वानी के रामपुर रोड पर स्थित श्री बालाजी मोटर्स के स्वामी हैं। शोरूम में एक्टिवा समेत कंपनी के अन्य टू-व्हीलर वाहन और उनके स्पेयर पार्ट्स की बिक्री की जाती है। शोरूम में करीब आठ कर्मचारी काम करते हैं और रोजाना की तरह रात में शटर बंद कर सभी घर चले गए थे।पीड़ित ने बताया कि अगले दिन जब वह स्टाफ के साथ शोरूम पहुंचकर रूटीन स्टॉक मिलान कर रहे थे, तो तीन एक्टिवा स्कूटी और कुछ स्पेयर पार्ट्स गायब पाए गए। शुरू में कर्मचारियों को लगा कि वाहन संभवत: किसी ग्राहक को डिलीवरी के दौरान एंट्री में छूट गए होंगे, लेकिन रिकॉर्ड खंगालने पर जब कोई एंट्री नहीं मिली तो सभी सकते में आ गए।इसके बाद शोरूम प्रबंधन ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में स्पष्ट दिखाई दिया कि देर रात एक अज्ञात व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर शोरूम के बाहर आता है। फुटेज के अनुसार आरोपी के पास शोरूम की चाबी जैसी कोई चाबी नजर आ रही है, जिसकी मदद से वह बिना किसी तोड़फोड़ के मुख्य गेट का ताला खोलता है और अंदर प्रवेश कर जाता है।फुटेज में यह भी नजर आ रहा है कि शोरूम में घुसने के बाद आरोपी बड़ी ही सफाई से अंदर की लाइटें जलाता है और शो-रूम के भीतर खड़े वाहनों का मुआयना करता है। इसके बाद वह तीन एक्टिवा स्कूटी को एक-एक करके बाहर निकालता है। आरोप है कि इसी दौरान वह काउंटर के पास रखे कुछ कीमती स्पेयर पार्ट्स और अन्य सामग्री को भी अपने कब्जे में कर लेता है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गेट बंद कर मौके से फरार हो जाता है।शोरूम स्वामी राजेश बंसल का कहना है कि जिस तरह चोर ने चाबी से गेट खोला और अंदर आराम से घूमता नजर आ रहा है, उससे आशंका है कि उसे शोरूम की पूरी लोकेशन और सिस्टम की जानकारी पहले से थी। उन्होंने आशंका जताई कि आरोपी या तो किसी पूर्व कर्मचारी से जुड़ा हो सकता है या फिर किसी नजदीकी जानकार से शोरूम से संबंधित जानकारी हासिल की गई होगी।घटना का पता चलते ही शोरूम प्रबंधन ने इसकी सूचना कोतवाली हल्द्वानी में दी। पीड़ित की ओर से अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने व कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। बंसल ने कहा कि तीन नई एक्टिवा स्कूटी और स्पेयर पार्ट्स की चोरी से उन्हें लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाए, ताकि व्यापारी वर्ग में फैली दहशत कम हो सके।इस मामले में हल्द्वानी कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि शोरूम स्वामी की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शोरूम के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है। आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि आरोपी के आने-जाने के रूट का पता चल सके।कोतवाल ने कहा कि फुटेज में दिखाई दे रहे संदिग्ध के हुलिए, चाल-ढाल और कपड़ों के आधार पर भी पुलिस टीमें इलाके में जानकारी जुटा रही हैं। शक के दायरे में आने वाले कुछ लोगों से पूछताछ की जा सकती है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।रामपुर रोड के व्यापारियों ने भी शोरूम में हुई चोरी की घटना पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि लगातार हो रही इस तरह की घटनाएं व्यापारियों के लिए चिंता का विषय हैं। उन्होंने पुलिस से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आसपास संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है।,,,





















