Connect with us

उत्तराखण्ड

पहाड़ियों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा पहाड़ जगाने के लिए की जाएगी यात्रा- पहाड़ी आर्मी,

हल्द्वानी ,,पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष ने मीडिया को जारी बयान में कहा जिस प्रकार वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल द्वारा विधान सभा सदन में पहाड़ी समाज का अपमान किया है यह असहनीय है जो इनकी पहाड़ और पहाड़ियों के प्रति गंदी मानसिकता को दर्शाता है।राज्य को बनाने में हजारों पहाड़ियों ने अपने परिवार और सुख खोया अपने जीवन की आहुतियां दी हम स्पष्ट कर देना चाहते है पहाड़ विरोधी मानसिकता का जवाब इनके दुगुनी ताकत से दिया जाएगा इसलिए 26 फरवरी को चम्पावत से पहाड़ी हिन्दू सशक्तिकरण अभियान के तहत पहाड़ बचाओ यात्रा की आएगी इसलिए पहाड़ी विरोधी लोग स्वयं ही राज्य छोड़ कर चले जाय हम हर जिला मुख्यालय में पहाड़ विरोधी लोगों का विरोध करेंगे पहाड़ की जनता को एकजुट कर लाभमंद करेंगे। उन्होंने कहा बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट यदि पहाड़ विरोधियों के साथ दे रहे हैं तो उनको भी जवाब दिया जाएगा ।पहाड़ के लिए मुकदमा ही नहीं जान देने के लिए भी तैयारी हूं भट्ट जी हमारे ऊपर मुकदमा लिख ले हम डरने वाले नहीं आंदोलनकारियों की संताने है।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page