उत्तराखण्ड
हल्द्वानी के गुरुद्वारा श्री गुरु दुख निवारण साहिब में साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा,
हल्द्वानी के राजेंद्र नगर, राजपुरा गली नंबर 2 में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु दुख निवारण साहिब में आगामी 23 एवं 24 अगस्त 2025 को साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस पर्व को बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा, जिसमें सिख पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनी जत्थे और कथा वाचक भारत के विविध प्रांतों से यहां पधार रहे हैं।
यह धार्मिक आयोजन गुरबाणी रस से संगत को निहाल करने और गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र उपदेशों का प्रचार-प्रसार करने का उत्तम अवसर होगा। संगतजन इस पर्व में गुरु की अमृतवाणियों से अपने मन और आत्मा को पोषित कर सकेंगे।
24 अगस्त को दिन रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक तथा रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक विशेष समागम का आयोजन गुरुद्वारा परिसर में किया जाएगा। समागम के दौरान दोपहर 12 बजे से गुरु का अटूट लंगर निरंतर चलता रहेगा, जिसमें श्रद्धालु निशुल्क भोजन ग्रहण कर सकेंगे।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने हल्द्वानी व आस-पास के क्षेत्रों के सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस पावन समागम में पहुंच कर इस धार्मिक सेवा का भाग बनें और गुरु की महान शिक्षाओं से अपना जीवन प्रभावशाली बनाएं।
आज गुरुद्वारा परिसर में आयोजित सभा में प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार स. रणजीत सिंह, उपमुख्य सेवादार स. फतेह सिंह, जनरल सेक्रेटरी स. हरविंदर सिंह, प्रवक्ता स. इंद्रजीत सिंह, मीडिया प्रभारी स. हरप्रीत सिंह और अन्य संगतजन सेवा हेतु उपस्थित थे। उन्होंने लोगों से समागम में पहुँच कर सेवा और समान भागीदारी की भी अपील की।
यह प्रकाश पर्व न केवल गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त करने का माध्यम होगा, बल्कि संगत को एक साथ आने, सामाजिक सद्भाव बढ़ाने और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर करने का पर्व भी है। इस अवसर पर आयोजित कीर्तन, कथा वाचन तथा लंगर सेवा से पूरा हल्द्वानी क्षेत्र आनंदित होगा।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संगतजन बड़ी संख्या में इस धार्मिक आयोजन में शरीक होकर गुरु की कृपा प्राप्त करेंगे और अपने मन को शांति एवं सुकून एवं गुरु की खुशियां प्रदान करेंगे।















