उत्तराखण्ड
मतगणना की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, सभी अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश,
पिथौरागढ। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 की मतगणना प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) विनोद गोस्वामी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित आरओ/एआरओ, समस्त उपजिलाधिकारियों एवं विकासखंड अधिकारियों के साथ व्यापक समीक्षा बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी आरओ को निर्देशित किया कि मतगणना से पूर्व सील लिफाफों को नियमानुसार खोला जाए, ताकि प्रक्रिया की पारदर्शिता व निष्पक्षता बनी रहे।
उन्होंने मतगणना स्थलों पर जरूरी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था के भी निर्देश दिए। इनमें पेयजल, शौचालय, मतगणना कर्मियों के लिए भोजन, प्रभावी बैरिकेडिंग, पार्किंग सुविधा और विशेष रूप से पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था शामिल हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मतगणना कक्ष में केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश मिलेगा।
बैठक में समस्त उपजिलाधिकारियों ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि उनके स्तर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत/मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण/मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त विकासखंड अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




