उत्तराखण्ड
नैनीताल से रामनगर जा रही बस शराब के नशे में चालक ने भगाई, पुलिस ने किया रोका,,
पवनीत सिंह बिंद्रा
नैनीताल, 10 नवंबर 2025: नैनीताल से रामनगर की ओर जा रही HR38D9675 नंबर की बस को तेज गति से चलाने के बावजूद रोका गया। बस के चालक ने शराब के नशे में वाहन को भगाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने नया गांव के पास बस को रोक लिया। बस में पंजाब के मानसा जिले के 45 स्कूली बच्चे और शिक्षक सवार थे। चालक के खिलाफ चालान काटा गया और बस तथा ड्राइवर दोनों को कालाढूंगी कोतवाली में बंद कर दिया गया। बच्चों और शिक्षकों को उनके पहले से बुक किए गए होटल (बेलपराव में स्थित) में छोड़ दिया गया।पुलिस के अनुसार, बस चालक ने शराब के नशे में तेज गति से बस चलाई और रोकने के बावजूद नहीं रुका। इस घटना के बाद बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें सुरक्षित तरीके से होटल में छोड़ा गया। चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है और बस को जब्त कर लिया गया है






















