उत्तराखण्ड
बागजाला आन्दोलन: 20वें दिन भी जारी धरना, सरकार की उपेक्षा के विरोध में कल ‘भैंस के आगे बीन’ बजाने का कार्यक्रम,
हल्द्वानी।
बागजाला गांव में भूमि के मालिकाना अधिकार, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव का अधिकार बहाल करने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को 20वें दिन भी जारी रहा। धरने को समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस नेता हरीश पनेरु ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह अधिकार देने वाली नहीं, बल्कि छीनने वाली सरकार है और बागजाला के लोगों को अपना मालिकाना हक छीनकर लेना होगा।
धरने में किसान महासभा प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी, महिला नेता विमला रौथाण समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
धरने में शामिल ग्रामीणों ने बताया कि 20 दिन बीतने के बाद भी सरकार के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है। इसलिए कल ‘भैंस के आगे बीन बजाने’ का सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीणों ने सरकार से उनकी सभी मांगों को जल्द मानने की मांग की है।















