Connect with us

उत्तराखण्ड

5 दिनों तक गीत संगीत नृत्य पारंपरिक खाद्य पकवानों लोक नृत्य गीतों परिधानों की यात्रा आज समापन तक पहुंच गई,,

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी ,कुमाऊं द्वार महोत्सव 2024 समापन दिवस गीतों और नीतियों को समर्पित रहा दशकों से खचाखच भरे मैदान में दर्शन उदास थे कि 5 कुमाऊं द्वार महोत्सव 2024 समापन दिवस गीतों और नीतियों को समर्पित रहा दशकों से खचाखच भरे मैदान में दर्शन उदास थे कि 5 दिनों तक गीत संगीत नृत्य पारंपरिक खाद्य पकवानों लोक नृत्य गीतों परिधानों की यात्रा आज समापन तक पहुंच गई है प्रारंभ में हरि जोशी ने गीत गाकर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया प्रख्यात लोग गायक चंद्रप्रकाश ने मंच में प्रवेश किया तो दर्शकों ने आवाज़ लगना शुरू कर दिया मैं जाछू कमला गीत गाकर दर्शकों को खूब झुमाया नेपाल से सुप्रसिद्ध लोक गायक चक्र बम जी ने नेपाल और उत्तराखंड की शादी संस्कृति के दर्शन कराए मनोज आर्य ने अपने लोकप्रिय गीत चाहा को होटल खोलो इतनी टनकपुर प्रस्तुत किया श्वेता महारा अपने नृत्य से दर्शकों को लुभाया और उनसे संवाद स्थापित किया हरीश भट्ट हेमलता भट्ट ने अपने गीतों से खूब रंग जमाया अतिथि के रूप में आयुक्त कुमाऊं मंडल श्री दीपक रावत और विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश ने कार्यक्रम के संयोजक को आशीर्वाद दिया आज हिमांशु आर्य एक्टर ने अपने अभिनय से दर्शकों को आनंदित किया खुशी जोशी ने अपनी जर्नी कल यात्रा में जनता के सहयोग का आभार जताया गोविंद दिगारी ने भावुक होकर माननीय मुख्यमंत्री जिला प्रशासनिक पुलिस प्रशासनिक उद्यमियों का आभार व्यक्त किया वह कार्यक्रम के उद्देश्य बताया आज के अतिथियों में विधायक हल्द्वानी सुमित हिरदेश ने कार्यक्रम की सराहना की अंत में आयुक्त कुमाऊं मंडल श्री दीपक रावत ने कुमाऊं द्वारा महोत्सव के सभी आयोजकों कार्य कर्ताओं को सम्मानित करके उनके कार्यों की सराहना की है प्रारंभ में हरि जोशी ने गीत गाकर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया प्रख्यात लोग गायक चंद्रप्रकाश ने मंच में प्रवेश किया तो दर्शकों ने आवाज़ लगना शुरू कर दिया मैं जाछू कमला गीत गाकर दर्शकों को खूब झुमाया नेपाल से सुप्रसिद्ध लोक गायक चक्र बम जी ने नेपाल और उत्तराखंड की शादी संस्कृति के दर्शन कराए मनोज आर्य ने अपने लोकप्रिय गीत चाहा को होटल खोलो इतनी टनकपुर प्रस्तुत किया श्वेता महारा अपने नृत्य से दर्शकों को लुभाया और उनसे संवाद स्थापित किया हरीश भट्ट हेमलता भट्ट ने अपने गीतों से खूब रंग जमाया अतिथि के रूप में आयुक्त कुमाऊं मंडल श्री दीपक रावत और विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश ने कार्यक्रम के संयोजक को आशीर्वाद दिया आज हिमांशु आर्य एक्टर ने अपने अभिनय से दर्शकों को आनंदित किया खुशी जोशी ने अपनी जर्नी कल यात्रा में जनता के सहयोग का आभार जताया गोविंद दिगारी ने भावुक होकर माननीय मुख्यमंत्री जिला प्रशासनिक पुलिस प्रशासनिक उद्यमियों का आभार व्यक्त किया वह कार्यक्रम के उद्देश्य बताया आज के अतिथियों में विधायक हल्द्वानी सुमित हिरदेश ने कार्यक्रम की सराहना की अंत में आयुक्त कुमाऊं मंडल श्री दीपक रावत ने कुमाऊं द्वारा महोत्सव के सभी आयोजकों कार्य कर्ताओं को सम्मानित करके उनके कार्यों की सराहना की

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page