Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी पर्व,,

हल्द्वानी, 25 नवंबर 2025: गुरुद्वारा श्री गुरु नानकपुरा ठंडी सड़क स्थित गुरुद्वारे में सिख धर्म के नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी पर्व अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशेष कीर्तन दरबार और कथा कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बाहर से आए कथावाचक भाई गुरसेवक सिंह जी ने गुरु साहिब की जीवनी और बलिदान पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, जिसमें गुरुद्वारे के स्कूल के बच्चों ने भाग लिया और गुरु साहिब के जीवन पर विशेष जानकारी प्राप्त की। उसके बाद सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक और शाम 7 से 10 बजे तक विशेष दीवान सजाए गए। दिल्ली से आए ज्ञानी सतपाल सिंह और ज्ञानी गुरबाज सिंह आजाद द्वारा कीर्तन और प्रवचन किए गए।इस उचित मौके पर लंगर सेवा का भी सुमधुर संचालन हुआ, जिसमें सुखमणि सोसाइटी, सिख मिशनरी कॉलेज और सनातन मेडिकोज ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा कार्यों में सहयोग दिया। हल्द्वानी सिख फेडरेशन द्वारा लगाए गए ब्लड डोनेशन कैंप के प्रमुख को सम्मानित किया गया। एवं मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा हर श्रद्धालुओं का मेडिकल चेकअप किया गया एवं उनको दवाई वितरण की गई। स्थानीय विधायक सुमित हृदेश, ललित जोशी और डॉ. परमजीत सिंह सहित कई गणमान्यजन ने गुरुद्वारे में माथा टेका और श्रद्धांजलि दी। प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार हरजीत सिंह इस दौरान सभी श्रद्धालुओं और आयोजकों एवं मेडिकल कॉलेज की टीम का आभार व्यक्त किया। राज्य सरकार द्वारा 25 नवंबर को छुट्टी घोषित किए जाने पर भी आभार जताया गया। यह पर्व न केवल सिख समुदाय के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए धार्मिक स्वतंत्रता और मानव अधिकारों की रक्षा की प्रेरणा का स्रोत बना।यह आयोजन पूरी तरह से सुनियोजित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों को याद किया गया,,

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page