उत्तराखण्ड
श्री गुरु गोविंद सिंह सेवा समिति के 13 सदस्यीय शिष्ट मंडल ने उत्तराखंड राज्य के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सरदार गुरमीत सिंह जी से उनके लखनऊ आगमन पर भेंट की,,
लखनऊ,,साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह सेवा समिति के पदाधिकारीयों का 13 सदस्यीय शिष्ट मंडल ने उत्तराखंड राज्य के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सरदार गुरमीत सिंह जी से उनके लखनऊ आगमन पर भेंट की।।
समिति के सदस्यों ने महामहिम राज्यपाल महोदय जी से निवेदन किया कि वर्ष 2025 में साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज जी को शहीद हुए 350 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश का सिख समाज यह चाहता है कि जेवर नोएडा में नवनिर्मित जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा जाए एवं यह एयरपोर्ट श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज जी को समर्पित किया जाए।।
शिष्टमंडल की अगुवाई कर रहे समिति के अध्यक्ष सरदार त्रिलोचन सिंह द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय के संज्ञान में लाया कि समिति के सदस्यों ने पूर्व में उपरोक्त मांग के संबंध में उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल महोदया तथा माननीय मुख्यमंत्री जी को भी एक ज्ञापन सौंपा है।।
श्री सिंह ने उत्तराखंड के राज्यपाल महोदय जी को निवेदित होते हुए कहा कि आप सिख समाज का गौरव है एवं वरिष्ठ प्रतिनिधि हैं आप अपनी संस्कृति माननीय प्रधानमंत्री जी एवं राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को भी प्रेषित करें ताकि यह कार्य संपन्न किया जा सके।।
महामहिम राज्यपाल महोदय जी ने सिख समाज के प्रस्ताव को सराहा एवं आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।।
उपरोक्त चर्चा में महामहिम राज्यपाल महोदय ने अल्पसंख्यक आयोग के सिख प्रतिनिधि सरदार परविंदर सिंह से विशेष तौर पर मुखातिब होते हुए सिख समाज के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की एवं प्रतिनिधि मंडल को अपनी ओर से मिठाइयां भी दी।।
प्रतिनिधि मंडल में सरदार परविंदर सिंह के अतिरिक्त सरदार दलजीत सिंह सेतिया, सरदार जसमिंदर सिंह, सरदार बहादुर सिंह, सरदार हरमीतसिंह, सरदार जसवीर सिंह, सरदार भूपिंदर सिंह, श्री हरमेश जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।।

