उत्तराखण्ड
भीमताल में आवारा पशुओं का आतंक, स्थानीय लोग बोले—गौशाला भेजने की तुरंत लें पहल,,
भीमताल, 02 दिसंबर। नगर पालिका क्षेत्र में खुले में घूम रहे आवारा गाय, बैल और बछड़ों से स्थानीय लोग, व्यापारी एवं पर्यटक काफी परेशान हैं। खासतौर पर मेहरा गाँव, खुटानी से लेकर नौकुचियाताल तक की मुख्य पर्यटक मार्गों पर बड़े-बड़े सींग वाले बैल एक-दूसरे से भिड़ते देखे जा रहे हैं। इससे न केवल लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है बल्कि बाजार व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है।समाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने आपातकालीन हालात को बताते हुए आवारा पशुओं को पकड़कर जल्द से जल्द गौशाला भेजने की मांग की।ज्ञापन मिलने पर अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार ने आश्वासन दिया कि अब आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। जल्द ही एक टीम बनाकर इन पशुओं को नगर से बाहर स्थित गौशाला में पहुँचाने का काम शुरू किया जाएगा।स्थानीय निवासियों का कहना है कि आवारा पशुओं के कारण कई बार दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है। भीमताल जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल की छवि पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। स्थानीय लोग प्रशासन से शीघ्र और कड़े कदम उठाने की अपेक्षा कर रहे हैं।भीमताल नगर पालिका की इस पहल पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं और लोग जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।,,,











