उत्तराखण्ड
तेरा किया मीठा लागे, मिल सांगत धन धन करो,
हल्द्वानी गुरुद्वारा श्री हरि कृष्ण साहिब रामपुर रोड में श्री गुरु हरि कृष्ण साहिब जी के पावन प्रकाश पूरब के उपलक्ष्य में धार्मिक दीवान सजाया गया। रहरास साहिब के पाठ से शाम के दीवान की अरम्भता हुई। उपरन्त हजूरी रागी भाई जतिनदर सिंघ जी ने कीर्तन आरम्भ करा उपरन्त विशेष तौर पर, अमृतसर से आये प्रचारक भाई सरबजीत सिंघ जी धुंदा ने सिख इतिहास के बारे में विस्त्रित जानकारी दी। इनके बाद लुधियाना से आये भाई बलप्रीत सिंह जी के जत्थे ने शब्द कीर्तन की हाज़री भरी। उन्होंने तेरा किया मीठा लागे, मिल सांगत धन धन करो आदि शब्दो का गायन करके संगत को निहाल कर दिया। समूह संगत ने जत्थे के साथ शब्दो का गायन करा। अंत में गुरद्वारा प्रबंधन कमेटी। ने आयी संगत का धन्यवाद करा। समूह संगत ने लंगर छका इसी क्रम मैं आज 19.7.25 को गुरुद्वारा श्री गुरु श्री हरि कृष्ण साहिब
रामपुर रोड हल्द्वानी में प्रात 10:00 से 2:30 बजे तक विशेष गुरमत समागम होंगे कार्यक्रम में रंजीत सिंह, बलजीत सिंह
गुरबचन सिंह, हरविंद्र सिंह, सविंदरपाल, परमजीत सिंघ, अमनपाल, त्रिलोचन सिंघ, मनजीत, हरप्रीत सिंह, सतपाल सिंघ, सुरिंदर सिंघ, अश्मीत सिंघ, कवलदीप सिंघ, बिट्टू, गागन आदि मौजूद रहे

