उत्तराखण्ड
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी का दशम दीक्षांत समारोह संपन्न,,
हल्द्वानी, 12 जनवरी 2026: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का दशम दीक्षांत समारोह सोमवार को गरिमामय और भव्य वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने की।इस अवसर पर कुल 18,146 शिक्षार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा स्तर की उपाधियां प्रदान की गईं, जबकि 6 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि से सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ शोभायात्रा, राष्ट्रगान और दीप प्रज्वलन से हुआ। कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।प्रमुख उपलब्धियांकुलाधिपति मेडल (2): प्रेरणा भट्ट (पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान), प्रवेश कुमार (शिक्षाशास्त्र)।विश्वविद्यालय गोल्ड मेडल (28): समाज विज्ञान- अंकित ढौंडियाल, हितेश चंद्रा आदि; शिक्षाशास्त्र- बलवंत सिंह, रजनी गुरे आदि; मानविकी, स्वास्थ्य विज्ञान, प्रबंधन एवं वाणिज्य, विज्ञान विद्याशाखाओं से विभिन्न नाम।प्रायोजित मेडल (4): प्रेरणा भट्ट, प्रवेश कुमार, अंकिता नेगी, सौम्या कांडपाल।पीएचडी प्राप्त शोधार्थी (6): शिक्षाशास्त्र- संजना रौतेला, नमिता बोरा, लता आर्या; मानविकी- बसुदेव प्रसाद, शशांक शर्मा, कमल डिमरी।शिक्षकों को सम्मान (6): प्रो. गिरिजा पाण्डेय, प्रो. पी.डी. पंत, प्रो. रेनू भट्ट, प्रो. जितेंद्र पाण्डेय, प्रो. मंजरी अग्रवाल, प्रो. डिगर सिंह फर्सवान।विशेष सम्मान: आईसीटी अनुभाग के इंजीनियर विनीत पौरियाल को ‘हैलो हल्द्वानी’ रेडियो ऐप तैयार करने के लिए।समारोह में विश्वविद्यालय की शौर्य दीवार, हिंदी वेबसाइट, ‘प्रगति के सोपान’ और त्रैमासिक पत्रिका ‘उड़ान’ का लोकार्पण भी किया गया। कुलाधिपति ने विद्यार्थियों को सत्य, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश दिया तथा विश्वविद्यालय की उच्च शिक्षा को घर-घर पहुंचाने की सराहना की।कार्यक्रम में प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट (कुलपति), प्रो. पी.एस. बिष्ट, जिलाधिकारी ललित मोहन जोशी, महापौर गजराज सिंह बिष्ट, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट समेत गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कुलसचिव द्वारा आभार ज्ञापन के बाद राष्ट्रगान और शोभायात्रा के साथ समापन हुआ।,,
































